कार्यक्रम को यादगार बनाने का नर्णिय

लोहरदगा़ : लोहरदगा म्यूजिकल सोसाइटी की बैठक मिशन चौक स्थित कार्यालय में मुख्य संरक्षक पावन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आरकेस्ट्रा के आयोजन पर चर्चा की गयी और इसे यादगार बनाने का निर्णय लिया गया. पावन एक्का ने कहा कि लोहरदगा नगर में म्यूजिकल सोसाइटी का गठन 1982 में हुआ था, तब से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 12:00 AM

लोहरदगा़ : लोहरदगा म्यूजिकल सोसाइटी की बैठक मिशन चौक स्थित कार्यालय में मुख्य संरक्षक पावन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आरकेस्ट्रा के आयोजन पर चर्चा की गयी और इसे यादगार बनाने का निर्णय लिया गया. पावन एक्का ने कहा कि लोहरदगा नगर में म्यूजिकल सोसाइटी का गठन 1982 में हुआ था, तब से लेकर प्रतिवर्ष सोसाइटी द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. लोहरदगा की जनता के लिए यह कार्यक्रम यादगार होगा.

मौके पर अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. मौके पर सुनील भगत, मनोज गुप्ता, अनिल देव, निशिथ जायसवाल, नवीन जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, सुनील जायसवाल, अरुण वर्मा, राजीव रंजन, वीरेंद्र महतो, नंदकिशोर साहू, नंदलाल उरांव, अशोक महतो, उदय अग्रवाल, निमन मिंज, महेश सोनी, रोहन श्याम केसरी, अनिल सोनी, दिनेश अग्रवाल, मुकेश दुबे, कुमार संदीप, शंभु प्रसाद, सुरेंद्र भगत, इम्तियाज बबलू, आरिफ, पवन सिंह, हीरा साहू, नीरज जायसवाल, मिथुन महतो, बबलू साहू, नीरज अग्रवाल, उमर साह व पप्पू खान सहित अन्य मौजूद थे.