।।संवाददाता।।
गुमला : गुमला जिला के पालकोट थाना स्थित बोरहाडीह जंगल में रविवार दिन के 3,30 बजे कोबरा व गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी के केंद्रीय सदस्य सह 25 लाख का इनामी नक्सली आशीष दा को मुठभेड़ में मार गिराया. तीन चार नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस इलाके में अभी भी छापामारी अभियान चला रही है.