10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांदर की थाप पर झूमे लोग

गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में करम पर्व धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों के अलावा छात्रवासों में पूजा पाठ की गयी. करम की डाली गाड़ कर पूजा हुई. शाम से शुरू पूजा देर रात तक चली. इसके बाद मांदर की थाप पर लोगों ने करम डाली के समक्ष नृत्य किया. रातभर लोग […]

गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में करम पर्व धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों के अलावा छात्रवासों में पूजा पाठ की गयी. करम की डाली गाड़ कर पूजा हुई. शाम से शुरू पूजा देर रात तक चली. इसके बाद मांदर की थाप पर लोगों ने करम डाली के समक्ष नृत्य किया. रातभर लोग नाचते गाते नजर आये. कई स्थानों पर विशेष सजावट की गयी थी. खास कर छात्रावासों में पूजा को लेकर उत्साह देखा गया. मंदिरों में पुजारी व छात्रवासों में पहान पुजार द्वारा पूजा करायी गयी.
मौके पर करम की कहानी भी सुनायी गयी. कृष्णा छात्रावास, केओ कॉलेज छात्रावास, दुंदुरिया छात्रावास, एसएस बालिका छात्रावास , एसएस बालक छात्रावास, महिला कॉलेज छात्रावास व लिवेंस छात्रावास में भी पूजा हुई. जिले के भरनो, बिशुनपुर, घाघरा, सिसई, कामडारा, बसिया, पालकोट, परमवीर अलबर्ट एक्का जारी, डुमरी, चैनपुर व रायडीह प्रखंड में करम पर्व को लेकर उत्साह देखा गया.
करम शोभयात्रा निकाली गयी: रायडीह. करमा पर्व के अवसर पर केपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा की शुरुआत कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. शोभायात्रा का नेतृत्व विधायक शिवशंकर उरांव ने किया. शोभायात्रा मांझाटोली एनएच से होते हुए केपुर पंचायत भवन पहुंच कर समाप्त हुई, जहां विभिन्न पंचायतों से आये खोड़हा दल के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. मौके पर जगनारायण सिंह, खुदी भगत दुखी, राम प्रसाद, चूंया उरांव, चोकेंद्र सिंह व हरि सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
खुशियां लेकर आता है करमा : फादर रजत
डुमरी. प्रखंड क्षेत्र के रजावल चर्च में करमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर चर्च में मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर रजत की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान किया गया.
मौके पर फादर रजत ने कहा कि करमा पूर्व खुशियां व प्रेम लेकर आता है. यह पर्व ईश्वर पर विश्वास का प्रतीक है. मौके पर फादर इलियास मिंज, फादर सीप्रियन कुजूर, फादर हेनरी कुल्लू, सिस्टर फ्लोरीना, सिस्टर गुलाबी, सिस्टर ज्योति व सिस्टर अगात्स्या सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें