रायडीह में बकरीद पर्व मनाया गया
रायडीह : प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में नमाज अदायगी के बाद मुसलिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को गले लगा कर त्योहार की बधाई दी. प्रखंड के सुरसांग, महुआटोली, बरगीडांड, कांसीर व पतराटोली के ईदगाहों में नमाज की अदायगी की […]
रायडीह : प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में नमाज अदायगी के बाद मुसलिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को गले लगा कर त्योहार की बधाई दी. प्रखंड के सुरसांग, महुआटोली, बरगीडांड, कांसीर व पतराटोली के ईदगाहों में नमाज की अदायगी की गयी. रायडीह ईदगाह के मौलाना सरफुल हक अशर्फी ने नमाज अदायगी करायी. मौके पर सदर शाहिद मल्लिक, जहीरउद्दीन हबीबी, कुर्बान राय, अब्दुल सत्तार राय, नाजीम खान, लालो राय, शमीम राय व आफताब आलम सहित सैकड़ों मुसलिम धर्मावलंबी मौजूद थे.