कार्यालय के कार्य हिंदी में करें : बीडीओ
गुमला : हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गुमला प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों, जनसेवकों और प्रखंड मुख्यालय के कर्मियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने की. बैठक में हिंदी भाषा के उपयोग पर बल दिया गया. बीडीओ […]
गुमला : हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गुमला प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों, जनसेवकों और प्रखंड मुख्यालय के कर्मियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने की. बैठक में हिंदी भाषा के उपयोग पर बल दिया गया. बीडीओ ने कहा कि हिंदी भाषा हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह हमारी मातृभाषा है. कार्यालय में कई कर्मी क्षेत्रीय भाषाओं का भी उपयोग करते हैं, इसलिए कार्यालय के कार्य में हिंदी भाषा का उपयोग करें.
बीडीओ ने सरकार द्वारा पारित निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में हर गांव में 15-15 डोभा बनाया जाना है. इस दिशा में अभी से ही काम शुरू कर दें. कार्यालय दिवस व अवकाश के दिन को छोड़ कर जिस किसी भी दिन गांवों की ओर जाते हैं, तो कम से कम तीन लाभुकों का चयन जरूर करें. बाद में ग्रामसभा से योजना को पारित करने में आसानी होगी. साथ ही समय की बचत भी होगी. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपाल राम दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी असीत कुमार सेन व बीपीओ गीता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.