बूथों की सुरक्षा को तरजीह
चुनाव को लेकर एसपी राकेश बंसल ने बैठक की, कहा गुमला : लोस चुनाव 2014 की तैयारी को लेकर सोमवार को विकास भवन स्थित आकांक्षा कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें सिसई, भरनो, पालकोट, बसिया व कामडारा प्रखंड के पुलिस पदाधिकारी व बीडीओ शामिल हुए. बैठक में एसपी राकेश बंसल व एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे […]
चुनाव को लेकर एसपी राकेश बंसल ने बैठक की, कहा
गुमला : लोस चुनाव 2014 की तैयारी को लेकर सोमवार को विकास भवन स्थित आकांक्षा कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें सिसई, भरनो, पालकोट, बसिया व कामडारा प्रखंड के पुलिस पदाधिकारी व बीडीओ शामिल हुए. बैठक में एसपी राकेश बंसल व एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रखंडवार बूथ की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था व कलस्टर बनाने को लेकर समीक्षा की.
एसपी ने कहा कि इस बार लोस चुनाव में सिर्फ अतिसंवेदनशील बूथ के लिए ही कलस्टर का निर्माण किया जायेगा. बाकि सभी सामान्य स्तर के बूथ के लिए प्रखंड को ही कलस्टर बनाया जायेगा. जहां चुनाव पदाधिकारी व कर्मी आसानी से जा सकते हैं. इस संबंध में एसपी ने बैठक में ही थानेदारों से बूथ की दूरी व क्षेत्र की जानकारी लेकर थानेदारों व बीडीओ को विशेष दिशा-निर्देश दिया.
इसके अलावा बूथ की स्थिति, चुनाव कराने लायक भवन है या नहीं, कहीं ऐसा बूथ हो जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई परेशानी हो सकती है आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. इसके लिए एसडीओ ने बूथ का रिलोकेशन करने की बात कही.
उन्होंने सभी बीडीओ को संबंधित क्षेत्र के सभी बूथों की भौतिक स्थिति की जानकारी जिला में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर आमिश हुसैन, प्रभारी निरंजन तिवारी, अनिल कुमार कर्ण, विद्या शंकर, वीरेंद्र टोप्पो, कमलेश पासवान, बीडीओ अलका कुमारी, अरुण कुमारी तिवारी, जोसेफ कंडुलना, नगर पंचायत पदाधिकारी राजीव रंजन तिग्गा, मधुसूदन सिंह, नंदा प्रसाद आदि उपस्थित थे.