पारा शिक्षकों ने निकाला बाइक जुलूस
रायडीह : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की ओर से आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन प्रखंड पारा शिक्षक संघ ने बाइक जुलूस निकाला. बाइक पर पारा शिक्षकों ने काला झंडा लगाया. जुलूस रायडीह से शुरू होकर सिलम पहुंचा. वहां से वापस शंख मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. […]
रायडीह : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की ओर से आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन प्रखंड पारा शिक्षक संघ ने बाइक जुलूस निकाला. बाइक पर पारा शिक्षकों ने काला झंडा लगाया.
जुलूस रायडीह से शुरू होकर सिलम पहुंचा. वहां से वापस शंख मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्ष अजरुन मल्लाह ने कहा कि सरकार वर्षों से हमारे साथ छल करती आ रही है, जिसे अब हम पारा शिक्षक बरदाश्त नहीं करेंगे.
मौके पर निलेश मिश्र, हीरा प्रसाद सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंह, जार्ज सुधीर तिर्की, अलखनारायण सिंह, प्रभु सिंह, जयराम साहू, राम प्रसाद मुंडा, देवमुनी देवी, सोहनती बाई व इंद्रावती देवी सहित कई पारा शिक्षक मौजूद थे.