मारपीट का मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार
बसिया : प्रखंड के घुनसेरा कोरकोटोली में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना के संबंध में बसिया थाना में रूपु साहू ने केस दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि 21 सितंबर को तीन बजे बाबूलाल साहू, रामलाल साहू, सुमित्रा देवी, शांति देवी, निराशो देवी, राधिका टेटे, विकास साहू, रूपेश साहू, राम साहू व […]
बसिया : प्रखंड के घुनसेरा कोरकोटोली में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना के संबंध में बसिया थाना में रूपु साहू ने केस दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि 21 सितंबर को तीन बजे बाबूलाल साहू, रामलाल साहू, सुमित्रा देवी, शांति देवी, निराशो देवी, राधिका टेटे, विकास साहू, रूपेश साहू, राम साहू व विनोद साहू ने खेत में लगे धान को काट रहे थे.
उनलोगों को मना करने गया, तो वे लोग कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए दाैड़ाया. मेरा साढ़ू बचाने के लिए आया, तो उसे जान मारने की नीयत से राम साहू ने कुल्हाड़ी से सर पर वार किया. लाठी -डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामलाल साहू विकास साहू व बाबूलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है.