बसिया में जंगली हाथी का उत्पात

बसिया : थाना क्षेत्र की लुंगटू पंचायत के जामडाग में मंगलवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने तेरेसा बाड़ा व बुधवा लकड़ा, सेरनुस बाड़ा, संदीप लकड़ा व प्रकाश बेक के घरों को ध्वस्त किया है. बिगा पाहन, पहलु बड़ाइक व उमेश सिंह के खेतों में लगी फसल को रौंद डाला. समाचार लिखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:01 AM

बसिया : थाना क्षेत्र की लुंगटू पंचायत के जामडाग में मंगलवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने तेरेसा बाड़ा व बुधवा लकड़ा, सेरनुस बाड़ा, संदीप लकड़ा व प्रकाश बेक के घरों को ध्वस्त किया है. बिगा पाहन, पहलु बड़ाइक व उमेश सिंह के खेतों में लगी फसल को रौंद डाला. समाचार लिखे जाने तक जंगली हाथियों का झुंड पंथा में जमा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version