गुमला : उपायुक्त श्रवण साय व पुलिस अधीक्षक चंदन झा की उपस्थिति में लघु उद्योग भारती, जमशेदपुर द्वारा शहीद नायमन कुजूर की पत्नी वीणा कुजूर को एक लाख रुपये का चेक, शहीद सम्मान पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी कभी व्यर्थ नहीं जायेगी. शहीद के परिवार के साथ पूरा देश व प्रशासन खड़ा है. पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि शहीदों की भूमि गुमला हमेशा अपने इस वीर पुत्र को याद रखेगी.
लघु उद्योग भारती जमशेदपुर के अध्यक्ष रूपेश कतररियार ने कहा कि शहीदों का यह सम्मान हमारी ओर से बहुत ही छोटा प्रयास है. वीणा कुजूर ने कहा कि हमारे देश की सेना व सरकार 18 शहीद सैनिकों के बदले 1800 पाक आतंकियों को मार गिराये व पीओके में चल रहा आतंकी कैंप को ध्वस्त करे. संस्था द्वारा खूंटी में भी शहीद जबरा मुंडा की पत्नी को एक लाख रुपये का चेक, सम्मान पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीपीआरओ पंचानन उरांव, संस्था के प्रदीप विजय श्रीवास्तव, संजय शर्मा, एस धर्म राजन, शंभू जायसवाल, उत्तम चौधरी, निरू सिंह, बबलू जायसवाल, कोशिक, नंदन राजन, राजू व चित्रदीप सहित शहीद के परिजन उपस्थित थे.