दिनदहाड़े व्यवसायी से 1.5 लाख रुपये की लूट

दुकान की सफाई कर रहे थे भैरव जायसवाल, लुटेरे डेढ़ लाख लूट कर चलते बने बाइक से पहुंचे थे अपराधी, घटना को दिया अंजाम व्यवसायी के हल्ला करने पर लोगों ने पीछा किया, लेकिन अपराधियों को पकड़ न सके घाघरा(गुमला) : घाघरा के गल्ला व्यवसायी भैरव जायसवाल की दुकान से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 7:21 AM
दुकान की सफाई कर रहे थे भैरव जायसवाल, लुटेरे डेढ़ लाख लूट कर चलते बने
बाइक से पहुंचे थे अपराधी, घटना को
दिया अंजाम
व्यवसायी के हल्ला करने पर लोगों ने पीछा किया, लेकिन अपराधियों को पकड़ न सके
घाघरा(गुमला) : घाघरा के गल्ला व्यवसायी भैरव जायसवाल की दुकान से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट ली. घटना गुरुवार दिन के 9.30 बजे की है. घटना के समय आसपास लोगों की भीड़ थी. इसके बावजूद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. भैरव जायसवाल सुबह दुकान की सफाई कर रहे थे.
इसी दाैरान बाइक से पहुंचे तीन अपराधी पैसे रखे बक्से को लूट कर भाग गये.भैरव ने बक्से को ले जाने से अपराधियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों के पास हथियार रहने के कारण वे डर गये. अपराधियों के भागने के बाद भैरव के हल्ला करने पर कुछ लोगों ने पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. गाैरतलब हो कि दो दिन पहले खुशबू ज्वेलर्स दुकान से दो लाख रुपये के आभूषण की लूट हुई थी. दो दिन में लूट की यह दूसरी बड़ी घटना है. इधर, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस -प्रशासन से अपराधियों को पकड़ने आैर शहर में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version