गुमला के निजी क्लिनिक भी रहे बंद
सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल का तीसरा दिन गुमला : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झासा के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टरों की आयोजित हड़ताल शुकव्रार को तीसरे दिन भी रही. शुक्रवार को शहर के सभी निजी क्लिनिक भी बंद रहे. \ इससे मरीजों को परेशानी हुई. आंदोलन के अंतिम दिन अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए अस्पताल […]
सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल का तीसरा दिन
गुमला : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झासा के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टरों की आयोजित हड़ताल शुकव्रार को तीसरे दिन भी रही. शुक्रवार को शहर के सभी निजी क्लिनिक भी बंद रहे.
\
इससे मरीजों को परेशानी हुई. आंदोलन के अंतिम दिन अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठ कर चिकित्सकों ने विरोध प्रकट किया. साथ ही प्राइवेट क्लिनिक को भी बंद रखा. अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को सुचारू किया गया है.
कार्य बहिष्कार से सदर अस्पताल में आने वाले सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मरीजों व शहर के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आइएमए व झासा के सचिव ने बताया कि आइएमए व झासा के आह्वान पर अपनी बीस सूत्री मांगों के लिए पूरे राज्य के चिकित्सक तीन दिनी कार्य बहिष्कार पर चले गये हैं. इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को कार्य बहिष्कार से मुक्त रखा गया है.
शुक्रवार को अंतिम दिन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों ने अपने कार्य का बहिष्कार किया. अगर सरकार हमारी बीस सूत्री मांगों को 15 अक्तूबर तक पूरा नहीं करेगी, तो उसके बाद आइएमए व झासा के आह्वान पर सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे. साथ ही सीएम रघुवर दास के नाम सामूहिक इस्तीफा भी सौंपा जायेगा. मौके पर सीएस डॉ जेपी सांगा, एसीएमओ डॉ आशा एक्का, डीएस डॉ आरएन यादव, डॉ आनंद किशोर उरांव, डॉ बालकृष्ण महतो, डॉ शिल्पा तिग्गा, डॉ रश्मि कच्छप, डॉ शकुंतला मुमरू, डॉ राहुलदेव उरांव, डॉ पीसीके भगत, डॉ एसपी सिन्हा, डॉ राकेश कुमार, डॉ एडीएन प्रसाद, डॉ एनके गुप्ता, डॉ साजिदुल्लाह खान, डॉ आरके टोप्पो, डॉ अजीत अग्रवाल व डॉ
सुनील किस्कु सहित सभी चिकित्सक मौजूद थे.