एसडीआइ स्कूल ने निकाली झांकी

बसिया. एसडी इंटरनेशनल स्कूल रामजड़ी द्वारा पोकटा बस्ती तक भारत माता एवं गांधी जी की झांकी निकाली गयी. मुख्य अतिथि गणोश कंसारी ने कहा की हमें बापू जी के दिखाये रास्ते पर चलना है. एचएम श्रवण ने कहा कि बापू का सपना रामराज्य फिर से लाना था. मौके पर नेहा कुमारी, ममता कुमारी, राधिका कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 8:15 AM
बसिया. एसडी इंटरनेशनल स्कूल रामजड़ी द्वारा पोकटा बस्ती तक भारत माता एवं गांधी जी की झांकी निकाली गयी. मुख्य अतिथि गणोश कंसारी ने कहा की हमें बापू जी के दिखाये रास्ते पर चलना है. एचएम श्रवण ने कहा कि बापू का सपना रामराज्य फिर से लाना था. मौके पर नेहा कुमारी, ममता कुमारी, राधिका कुमारी मौजूद थे.