दुष्कर्म के आरोपी को बचा रही है पुलिस
तत्कालीन एसपी की रिपोर्ट में दुष्कर्म के दिन ड्यूटी पर था जवान गुमला : गुमला सदर थाना के नवाडीह गांव की पीड़ित युवती ने दुष्कर्म के आरोपी पुलिस जवान को पुलिस द्वारा बचाने का आरोप लगाया है.पीड़िता के अनुसार, आरोपी जवान कृष्णा उरांव असम रेजीमेंट में कार्यरत है. उस पर थाना में दुष्कर्म का केस […]
तत्कालीन एसपी की रिपोर्ट में दुष्कर्म के दिन ड्यूटी पर था जवान
गुमला : गुमला सदर थाना के नवाडीह गांव की पीड़ित युवती ने दुष्कर्म के आरोपी पुलिस जवान को पुलिस द्वारा बचाने का आरोप लगाया है.पीड़िता के अनुसार, आरोपी जवान कृष्णा उरांव असम रेजीमेंट में कार्यरत है. उस पर थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज है. पुलिस उसे बेगुनाह बताते हुए बचाने में लगी हुई है. इस मामले में गुमला के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी जवान कृष्णा दुष्कर्म की तारीख को ड्यूटी पर तैनात था.
यह मामला सोमवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद रांची में आया. इस मामले को मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग में भी रखा गया. दुष्कर्म की इस घटना में जांच रिपोर्ट मांगी गयी है.
वर्ष 2015 में केस दर्ज हुआ था : गुमला सदर थाना के नवाडीह ग्राम निवासी गुड़िया कुमारी (बदला हुआ नाम) ने असम रेजीमेंट के जवान कृष्णा उरांव पर दुष्कर्म करने व गर्भवती होने के बाद शादी से इंकार करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था. वर्ष 2015 में गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. गुड़िया का कहना है कि गुमला पुलिस इस मामले में जवान को बचाने का प्रयास कर रही है. अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पीड़िता वास्तविक आरोपी को बचा रही है : पुलिस की रिपोर्ट : गुमला के एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि वर्ष 2015 में दर्ज इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद रिपोर्ट दी है कि जिस दिन आैर तिथि को पीड़िता द्वारा आरोपी जवान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया जा रहा है, उस तिथि को जवान अपने रेजीमेंट के साथ सिक्किम में तैनात था. पीड़िता द्वारा घटना के वास्तविक आरोपी को शायद बचाने का प्रयास किया जा रहा है.