पारा व गैर पारा शिक्षकों के अभ्यावेदन की होगी जांच
गुमला. उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को डीसी कार्यालय में हुई. बैठक में नवनियुक्त वैसे शिक्षक जो पारा शिक्षक होते हुए भी नन पारा शिक्षक में अपना फार्म जमा किया था और उस आधार पर ही नौकरी कर रहे हैं, ऐसे शिक्षकों को किस-किस बिंदुओं पर जांच करनी […]
गुमला. उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को डीसी कार्यालय में हुई. बैठक में नवनियुक्त वैसे शिक्षक जो पारा शिक्षक होते हुए भी नन पारा शिक्षक में अपना फार्म जमा किया था और उस आधार पर ही नौकरी कर रहे हैं, ऐसे शिक्षकों को किस-किस बिंदुओं पर जांच करनी है, इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. यदि अभ्यर्थी ने त्याग पत्र दिया था तो कब दिया था. त्याग पत्र स्वीकार हुआ था कि नहीं.
कॉमर्स विषय वाले शिक्षक यदि कला विषय के लिए आवेदन किये हैं, तो किस स्थिति में ऐसे सभी बिंदुओं पर जांच कर बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री को 14 अक्तूबर को होने वाली बैठक से पूर्व रिपोर्ट जमा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
गाैरतलब हो कि गुमला जिला में तीस की संख्या में ऐसे शिक्षक कार्यरत हैं, जिनका कि पूर्व में ही जांच होने तक उपायुक्त के आदेश से वेतन रोक दिया गया है. बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीइओ जयंत कुमार मिश्र, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, मेसो पदाधिकारी कृष्ण किशोर उपस्थित थे.
जांच कमेटी का गठन : 14 अक्तूबर से पूर्व जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है. इसमें आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, डीआरडीए निदेशक नयन तारा केरकेट्टा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मीनाक्षी भगत, डीइओ जयंत कुमार मिश्र व डीएसइ गनौरी मिस्त्री शामिल हैं.