Advertisement
शराबबंदी की मांग को लेकर होगा आंदोलन
बसिया : झारखंड नवनिर्माण दल के महिला मंडल सहयोग संचालन समिति के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय में बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता देवकी देवी ने की. संयोजक विजय सिंह ने कहा कि झारखंड लूट खंड बन गया है. यही कारण है कि सभी योजना व विभाग में भ्रष्टाचार है. जिला प्रभारी अंजनी उरांव ने महिला […]
बसिया : झारखंड नवनिर्माण दल के महिला मंडल सहयोग संचालन समिति के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय में बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता देवकी देवी ने की. संयोजक विजय सिंह ने कहा कि झारखंड लूट खंड बन गया है. यही कारण है कि सभी योजना व विभाग में भ्रष्टाचार है. जिला प्रभारी अंजनी उरांव ने महिला जागरूकता के लिए चल रहे अभियान को प्रभावित करने की साजिश बताते हुए कहा कि झारखंड नवनिर्माण दल के साथ लाल झंडा महिलाओं के साथ हमेशा खड़ा है. उन्होंने शराबबंदी, महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने की बात कही.
बैठक में शराबबंदी करने, महिला उत्पीड़न पर रोक, सुरक्षा की गारंटी आैर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने व महिला सशक्तीकरण के लिए संचालित 27 सितंबर से पांच मार्च 2017 तक नारी जागरूकता के तहत राज्यपाल के नाम मांग पत्र में हस्ताक्षर कार्य को तेज करने तथा महिला एकता को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मरियम बेक, फुलमणि उरांव, विक्रांत कच्छप, रोशनी तिर्की, कुसमिता मिंज, किरण मिंज, क्रेेसेंसेसिया बेक, जसिंता होरो सहित कई सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement