Advertisement
वचन पढ़ो प्रतियोगिता में दीपक अव्वल
बानो : कोलेबिरा प्रखंड की ऐडेगा पंचायत के जीइएल चर्च में बाॅडीबिंरगा पास्टोरेट युवा संघ का तृतीय लीडरशिप कैंप का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पादरी मनोहर आइंद ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. इसमें समीर कुजूर ने हमारा परिवेश एवं शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी […]
बानो : कोलेबिरा प्रखंड की ऐडेगा पंचायत के जीइएल चर्च में बाॅडीबिंरगा पास्टोरेट युवा संघ का तृतीय लीडरशिप कैंप का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पादरी मनोहर आइंद ने कार्यक्रम का उदघाटन किया.
इसमें समीर कुजूर ने हमारा परिवेश एवं शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. अमित टेटे ने कैशबुक संधारण की जानकारी दिया. अमरनाथ लकड़ा ने कलीसिया में अगुआ की भूमिका के बारे बताया. इसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वचन पढ़ो प्रतियोगिता में दीपक कंडुलना, नम्रता लुगुन, लोतेम कुल्लू, सझी वाणी प्रतियोगिता में सबयानी कंडुलना, सुरेश लुगुन व पावेल टोपनो को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम को हरदुगन बरला, नेलन कोंगाड़ी, रतन लुगुन,पीसी भुईयां व पादरी जुनाथन बुढ़ के अलावा अन्य लोगों ने संबोधित किया. संचालन रश्किन कंडुलना ने किया. उषा डांग के अलावा पादरी जुनाथन बुढ़ ,सुबास मड़की, सुशील कुमार टोपनो, पीसी भुईयां, बेदन बागे, आसेयन बरला व जोनसन बागे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement