गुमला : अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत
गुमला : गुमला व सिसई में अलग- अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. सिसई थाना के नागफेनी गांव के समीप अज्ञात बोलेरो के कुचलने से आठ साल की रानी कुमारी की मौत हो गयी. गुमला शहर के केओ कॉलेज के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से पुग्गू नवाटोली गांव […]
गुमला : गुमला व सिसई में अलग- अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. सिसई थाना के नागफेनी गांव के समीप अज्ञात बोलेरो के कुचलने से आठ साल की रानी कुमारी की मौत हो गयी. गुमला शहर के केओ कॉलेज के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से पुग्गू नवाटोली गांव के बंधना उरांव (50) की मौत हो गयी. पहली घटना गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज के समीप बुधवार की शाम को हुई. नवाटोली के बंधना उरांव पैदल अपने घर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया. इससे वे घायल हो गये. गुमला सदर अस्पताल लाया गया. स्थिति नाजुक होने पर रांची, रिम्स रेफर कर दिया गया.
रांची ले जाने के दाैरान रास्ते में बंधना की मौत हो गयी. इस संबंध में बंधना उरांव के बेटे राजू उरांव ने मोटर साइकिल सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी घटना, सिसई प्रखंड के नागफेनी गांव के समीप गुरुवार की शाम को हुई. यहां घर के बाहर जदूनाथ साहू की बेटी रानी कुमारी खड़ी थी. इसी दाैरान बोलेरो बिजली पोल से टकराते हुए रानी को कुचलते हुए भाग गया. रानी को परिजनों ने गुमला सदर अस्पताल में भरती कराया. यहां इलाज के दाैरान उसकी मौत हो गयी.