विकास के लिए योजना महत्वपूर्ण

गुमला : हमारी योजना हमारा विकास के तहत गांवों के सतत व सर्वांगीण विकास की पहल शुरू हो गयी है. इसके तहत गांव के ग्रामीण स्वयं ही गांव आैर स्वयं के विकास के लिए महत्वपूर्ण आैर उपयोगी योजनाओं का चयन आैर क्रियान्वयन करेंगे. गांवों में योजनाओं के चयन को लेकर जिले में पहले चरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 11:29 PM
गुमला : हमारी योजना हमारा विकास के तहत गांवों के सतत व सर्वांगीण विकास की पहल शुरू हो गयी है. इसके तहत गांव के ग्रामीण स्वयं ही गांव आैर स्वयं के विकास के लिए महत्वपूर्ण आैर उपयोगी योजनाओं का चयन आैर क्रियान्वयन करेंगे. गांवों में योजनाओं के चयन को लेकर जिले में पहले चरण में तीन से सात अक्तूबर तक हुई ग्राम सभा में ग्रामीण कई महत्वपूर्ण आैर जनपयोगी योजनाओं का चयन कर चुके हैं.
अब दूसरे चरण की ग्रामसभा 14 अक्तूबर से शुरू होकर पूरे अक्तूबर माह तक चलेगी. ग्रामसभा से पारित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन की टीम भी पूरी तैयारी में है. इस संबंध में गुरुवार को उपायुक्त श्रवण साय ने जिला के गुमला, बसिया व चैनपुर अनुमंडल के एसडीओ सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व बीपीआरओ के साथ विकास भवन में बैठक की.
बैठक में ग्रामसभा की रूपरेखा तैयार की गयी. सफल क्रियान्वयन को लेकर कई सुझाव की जानकारी दी गयी. डीसी ने कहा कि पंचायत सामाजिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था की एक इकाई के रूप में कार्य कर रही है. पंचायती राज संस्थाओं को संविधान प्रदत्त कार्यों एवं अधिकारों में से गांव के सर्वांगीण एवं समावेशी विकास के लिए योजना निर्माण महत्वपूर्ण कार्य है. पहले चरण का काम हो गया है. दूसरे चरण का कार्य 14 से शुरू होकर पूरे अक्तूबर माह तक चलेगा. योजना चयन के बाद पारित होते ही काम शुरू हो जायेगा. चयनित सभी योजनाएं तीन वर्ष तक चलेगी.
पंचायतों का विकास प्राथमिकता के आधार पर हो : डीडीसी : उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्राम विकास योजना के तहत योजनाओं के चयन को लेकर क्रियान्वयन की जिम्मेवारी पंचायतों को सौंपी गयी है. राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना हमारी योजना हमारा विकास का आयोजन पूरे राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है.
ग्राम पंचायत विकास योजना का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं तथा परियोजनाओं द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निधियों की पंचायतों द्वारा स्थानीय परिस्थितियों, सामाजिक तथा आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वयन पंचायत द्वारा करना है.
मौजूद अफसर : नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा, गुमला एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, बसिया एसडीओ अमर कुमार, चैनपुर एसडीओ जयप्रकाश झा, डीपीआरओ धनवीर लकड़ा, माइनिंग ऑफिसर विशेश्वर राम सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व बीपीआरओ.

Next Article

Exit mobile version