विश्वास व ज्ञान से मनुष्य मजबूत होता है : बिशप

डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड स्थित रजावल चर्च में दृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन हुआ. इसके मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा थे. इनके नेतृत्व में संपूर्ण धर्मविधि हुई. मौके पर 413 बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार दिया गया. बिशप ने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में तीन बातें हमेशा याद रखनी चाहिए. पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 11:30 PM
डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड स्थित रजावल चर्च में दृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन हुआ. इसके मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा थे. इनके नेतृत्व में संपूर्ण धर्मविधि हुई. मौके पर 413 बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार दिया गया. बिशप ने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में तीन बातें हमेशा याद रखनी चाहिए. पहली बात विश्वास है. जिनके अंदर प्रभु के लिए विश्वास है, वे ईश्वर के प्रति मजबूत हैं. उन्हें अंदर से ईश्वर का दया आैर प्रेम का भरपूर आनंद मिलता है. दृढ़ीकरण संस्कार ख्रीस्त धर्म को परिपक्व आैर मजबूत बनाता है.
दूसरी बात पवित्र आत्मा है. यह बच्चों को पाप आैर बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करता है. पवित्न आत्मा अच्छे कार्य करने से प्राप्त होता है. खराब आत्मा आैर कार्यों से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करता है. इसके लिए पवित्रता को बनाये रखना होता है. तीसरी बात ज्ञान है.
यह मनुष्य के जीवन को सफल बनाने के लिए आवश्यक है. अगर आपके पास ज्ञान है, तो आप अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं. मौके पर फादर इलियस मिंज, फादर सीप्रियन कुजूर, फादर रजत एक्का, फादर हेनरी कुल्लू, फादर सेभरेन लकड़ा, फादर मोनसेन बिलुंग, सिस्टर फ्लोरा, सिस्टर गुलाबी, सिस्टर ज्योति, सिस्टर निर्मला, सिस्टर बियान्नी, सिस्टर कमला, प्रकाश एक्का, अजीत कुजूर व जुवेल बखला उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version