Advertisement
कसीरा में पुलिस पिकेट बनाने की मांग
ग्रामीणों ने एसपी के अलावा कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर पुलिस पिकेट की स्थापना कराने की मांग की है गुमला : कसीरा गांव के 200 से अधिक ग्रामीणों ने एसपी चंदन कुमार झा को ज्ञापन सौंपा. मुखिया सुशीला सोरेंग के नेतृत्व में गांव के लोगों ने एसपी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. लोगों […]
ग्रामीणों ने एसपी के अलावा कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर पुलिस पिकेट की स्थापना कराने की मांग की है
गुमला : कसीरा गांव के 200 से अधिक ग्रामीणों ने एसपी चंदन कुमार झा को ज्ञापन सौंपा. मुखिया सुशीला सोरेंग के नेतृत्व में गांव के लोगों ने एसपी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. लोगों ने कसीरा आैर आसपास के 10 गांवों में उग्रवादी व अपराधियों के प्रभाव से लोगों को हो रही परेशानी की जानकारी दे कर स्थायी पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग की है.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि कसीरा से गुमला 21 किमी, सिसई 25 किमी आैर बसिया प्रखंड 27 किमी दूर है. कसीरा तीन प्रखंडों का सीमावर्ती गांव है. यह पूरी तरह से भाकपा माओवादी, पीएलएफआइ आैर अपराधी गिरोह का सेफ जोन रहा है. इस क्षेत्र में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. कई बार प्रशासन से इस क्षेत्र में पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग की गयी है. लोगों ने एसपी से कहा कि क्षेत्र में सुख- शांति व बच्चों के भविष्य के लिए पुलिस पिकेट जरूरी है.
एसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि वे खुद कसीरा क्षेत्र जाकर गांव की स्थिति से अवगत होंगे आैर पुलिस पिकेट की स्थापना की पहल करेंगे. ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, जिला परिषद के उपाध्यक्ष केडी सिंह, एसडीओ केके राजहंस व थाना प्रभारी राकेश कुमार को भी साैंपी गयी है.
उग्रवाद प्रभावित गांव : कसीरा व आसपास के 20 गांव उग्रवाद व अपराध से प्रभावित हैं. इनमें कसीरा, कुलाबीरा, पंडरिया, पतिया, मधुबन, ढिढौली, कलिगा, रकमसेरा, समसेरा, कोयंजारा, चटकपुर, बरटोली, गढ़टोली, ढौठाटोली, मंगनाटोली, धनगांव, गजाटोली व महुआटोली है.
150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
कसीरा गांव में ग्रामीणों द्वारा युवक की हत्या करने के बाद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने एक सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में श्री कुमार ने कहा है कि ग्रामीणों ने नजायज मजमा लगा कर लाठी डंडा से पीट कर युवक को मार डाला.
वहीं, दूसरी तरफ कसीरा गांव के रमेशचंद्र साहू ने केस किया है. इसमें उसने मोहन महली व प्रदीप साहू को नामजद आरोपी बनाया है. दो अज्ञात लोगों पर भी केस किया है. इसमें उसने कहा है कि चारों अपराधियों ने उस पर एक गोली भी चलायी. हालांकि इसमें वह बच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement