19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार सीडिंग का कार्य पूरा करें : राजबाला

गुमला : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जिले की विभिन्न योजनाओं में आधार सीडिंग की वस्तुस्थिति आैर विकास योजनाओं की समीक्षा की. उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि गुमला में आधार सीडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है. लंबित एक लाख 12 हजार 777 […]

गुमला : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जिले की विभिन्न योजनाओं में आधार सीडिंग की वस्तुस्थिति आैर विकास योजनाओं की समीक्षा की. उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि गुमला में आधार सीडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है.
लंबित एक लाख 12 हजार 777 में 72 हजार की आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. विभिन्न पेंशन से संबंधित लाभुकों के 42 हजार 614 आधार नंबर बैंकों को भेज दिये गये हैं. इनमें 33 हजार 612 का आधार सीड कर लिया गया है. मनरेगा के लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य भी अंतिम चरण में है. डीडीसी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अगले 10 दिनों के अंदर आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. सीएस ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर विभिन्न योजनाओं से संबंधित आधार सीडिंग का कार्य हर हाल में पूर्ण होना चाहिए. बैठक में सीएस ने मनरेगा योजना के अद्यतन स्थिति, मजदूरी भुगतान, कार्य योजना, ग्राम सभा की स्थिति, महिला स्वयं सहायता समूहों की कार्यप्रगति की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें