28 करोड़ खर्च होंगे बस पड़ाव के सुंदरीकरण में
पहल. रांची के खादगढ़ा की तर्ज पर बनेगा बस पड़ाव जुडको कंपनी बना रही है स्टैंड का मास्टर प्लान बस पड़ाव के प्रवेश द्वार को और आठ फीट चौड़ा किया जायेगा नये मॉडल के बस पड़ाव में होगी तमाम सुविधाएं अगले 35 साल बाद बस पड़ाव नये कलेवर में दिखेगा दुर्जय पासवान गुमला : गुमला […]
पहल. रांची के खादगढ़ा की तर्ज पर बनेगा बस पड़ाव
जुडको कंपनी बना रही है स्टैंड का मास्टर प्लान
बस पड़ाव के प्रवेश द्वार को और आठ फीट चौड़ा किया जायेगा
नये मॉडल के बस पड़ाव में होगी तमाम सुविधाएं
अगले 35 साल बाद बस पड़ाव नये कलेवर में दिखेगा
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला का ललित उरांव बस पड़ाव का कलेवर चेंज होगा. रांची के कांटाटोली की तर्ज पर गुमला बस पड़ाव का विकास होगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जुडको कंपनी द्वारा बस पड़ाव का मास्टर प्लान बनाया जा रहा है. बस पड़ाव के सुंदरीकरण में 28 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह अगले 35 साल की योजना है.
इस मास्टर प्लान के तहत बस पड़ाव में हर वह सुविधा रहेगी, जो एक बड़े शहर के बस पड़ाव में होती है. बस पड़ाव का प्रवेश द्वारा और आठ फीट चौड़ा होगा. पैदल आने-जाने के लिए अलग से सड़क बनेगी, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. नगर परिषद की उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन व सीटी मैनेजर अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि जुडको कंपनी को बस पड़ाव का मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है. छह माह के अंदर मास्टर प्लान बन जायेगा. इसके बाद बस पड़ाव को विकसित व सुंदरीकरण करने का काम शुरू किया जायेगा. अगले 35 साल में बस पड़ाव एक नये रंग रूप व कलेवर में नजर आयेगा.
विश्राम की व्यवस्था रहेगी
अक्सर देखा जाता है, गाड़ी नहीं मिलने पर यात्री रात को आश्रय लेने के लिए होटल खोजते रहते हैं. मास्टर प्लान में बस पड़ाव में रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि रात को कोई भी यात्री आराम से रह सकें.
पुलिस चौकी की स्थापना होगी
बस पड़ाव सुरक्षित नहीं है. यहां कई बड़ी घटनाएं घट चुकी है. बस में खलासी को गाड़ी के समेत जिंदा जला कर मारने की घटना हो चुकी है, इसलिए बस पड़ाव में अापराधिक घटनाओं को रोकने व लोगों की सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना होगी. 24 घंटा पुलिस रहेगी.
कई भवन तोड़ने पड़ेंगे
बस पड़ाव आने-जाने के लिए आठ फीट सड़क चौड़ी होगी. इसके लिए पटेल पार्क से लेकर बस पड़ाव तक कई भवनों का कुछ हिस्सा तोड़ना पड़ेगा. चहारदीवारी, एसएस स्कूल की चहारदीवारी, आश्रम की चहारदीवारी, सुलभ शौचालय मार्केट कांप्लेक्स को तोड़ कर हटाना पड़ेगा.
160 बसें छूटती है बस पड़ाव से
अभी गुमला के बस पड़ाव से 160 बसें छूटती है. इसके अलावा 800 से अधिक छोटी गाड़ियां यहां से छूटती है. अभी बस पड़ाव में कई समस्याएं हैं, जिससे लोगों को हर रोज जूझना पड़ता है. पानी, बिजली व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं है.
डिवाइडर से परेशानी, टूटेगा
अभी तत्काल में बस पड़ाव आने-जाने के लिए बीच रास्ते पर डिवाइडर बनाया गया है. इसे तोड़ा जायेगा. लोगों की मांग पर नगर परिषद ने कहा कि डिवाइडर को जल्द हटा दिया जायेगा, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.