फुटपाथ दुकानदार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें

गुमला : फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक सोमवार को मार्केट टंगरा स्थित हनुमान मंदिर के समीप हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष विजय साव ने की. बैठक में जिला प्रशासन द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से अतिक्रमण अभियान चलाने की जानकारी मिली है. सचिव विनय गोप ने फुटपाथ दुकानदारों से अपील की कि जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 4:51 AM
गुमला : फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक सोमवार को मार्केट टंगरा स्थित हनुमान मंदिर के समीप हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष विजय साव ने की. बैठक में जिला प्रशासन द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से अतिक्रमण अभियान चलाने की जानकारी मिली है. सचिव विनय गोप ने फुटपाथ दुकानदारों से अपील की कि जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाने से पूर्व फुटपाथ दुकानदार अपने व्यवसाय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें.
वर्तमान में जशपुर रोड के गरीब फुटपाथ दुकानदारों को पीडब्ल्यूडी के दवाल से सटकर लगाते है. उन्हें सीमित दायरे में लगाने की अपील की. कोषाध्यक्ष उपेंद्र महतो ने कहा कि हक व अधिकार के लिए एकजुटता आवश्यक है. अगली बैठक में आपकी उपस्थिति अति आवश्यक है.
बैठक में संघ की अगली बैठक 31 अक्तूबर को 11 बजे से सब्जी मार्केट हनुमान मंदिर के समीप आयोजित की गयी है. मौके पर विवेक गुप्ता, सोनू केशरी, अमित कुमार, खिलेश्वर सिंह, ओम प्रकाश गोप, रघनुदन केसरी, राजेश सिंह, रंजन सोनी, अमरनाथ पांडेय, बंधना गोप, कृष्णा प्रसाद यादव, भिखेश्वर नागमणि, कृष्णा सिंह, भूषण तिर्की, बद्री साय, रमेश गोप, रविशंकर यादव सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version