सरकार का कार्य राज्यहित के खिलाफ

गुमला : झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा जिला कमेटी ने नौ सूत्री मांगों को लेकर एक दिनी धरना प्रदर्शन कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर कुमार महली ने की. राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने कोर्ट की आड़ में वर्षो से सरकारी सेवा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 4:52 AM
गुमला : झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा जिला कमेटी ने नौ सूत्री मांगों को लेकर एक दिनी धरना प्रदर्शन कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर कुमार महली ने की. राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने कोर्ट की आड़ में वर्षो से सरकारी सेवा में कार्यरत हजारों चौकीदारों को सेवा से विमुक्त कर दिया है. जिसके कारण भुखमरी की समस्या आ गयी है. राज्य सरकार की इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई के विरोध में झारखंड के चौकीदार दफादारों में काफी आक्रोश है. जो कभी भी विस्फोटक रूप धारण कर सकता है. झारखंड चौकीदार संवर्ग खिलाफ है.
लेकिन यह जनहित व राज्यहित के खिलाफ भी है. श्री सिंह ने डीसी को चौकीदारों को वेतन देने हेतु 29 सितंबर को ही गृह विभाग द्वारा ऑन लाइन आवंटन भेज दिया गया है. लेकिन अभी तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है. 24 नवंबर को पंचायत द्वारा मोराहबादी मैदान रांची में राज्य स्तरीय रैली प्रदर्शन व जेल भरो अभियान का आयोजन करने की बातें कहीं. मौके पर भैयाराम तुरी, संतोष कुमार सिंह, दिनेश उरांव, अब्दुल मल्लिक, परमेश्वर उरांव, मनोरमा देवी, गुड़िया देवी, बसंती देवी, अनुप अधिकारी, लुईस टोप्पो सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version