profilePicture

निजी स्कूल के शिक्षकों में दहशत

गुमला : विद्या भारती स्कूल गुमला के प्राचार्य मनमोहन प्रसाद निजी स्कूल संघ के जिला सचिव भी हैं. श्री प्रसाद को जिस प्रकार अपराधियों ने गोली मारी है. जिले के अन्य निजी स्कूल के शिक्षकों में दहशत व्याप्त है. गोली क्यों व किसने मारी. अभी तक इसका पता नहीं चला है. थाना प्रभारी राकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 4:52 AM
गुमला : विद्या भारती स्कूल गुमला के प्राचार्य मनमोहन प्रसाद निजी स्कूल संघ के जिला सचिव भी हैं. श्री प्रसाद को जिस प्रकार अपराधियों ने गोली मारी है. जिले के अन्य निजी स्कूल के शिक्षकों में दहशत व्याप्त है. गोली क्यों व किसने मारी. अभी तक इसका पता नहीं चला है. थाना प्रभारी राकेश कुमार को जब से घटना की सूचना मिली है. वे मामले की जांच कर रहे हैं.
लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिल रहा है. थाना प्रभारी स्कूल जाकर शिक्षक शिक्षिकाओं से पूछताछ की, लेकिन किसी ने नहीं बताया कि श्री प्रसाद का किसी से झगड़ा है. हालांकि पुलिस दो बिंदुओं लेवी मांगने या आपसी विवाद में गोली मारने पर जांच कर रही है. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मैंने फोन पर मनमोहन प्रसाद से बात की है. उसने कहा है कि किसी से कोई झगड़ा झंझट नहीं है. गोली मारनेवालों को भी वह ठीक ढंग से देख नहीं सका. अपराधियों ने चलती गाड़ी से श्री प्रसाद को गोली मारी है.
इसके बाद अपराधी भाग गये. उनसे फोन पर बात हो रही है. स्थिति ठीक है. स्कूल के सहायक शिक्षक सिलास टोप्पो ने बताया कि सुबह को श्री प्रसाद ने मुङो फोन किया और कहा कि मैं अस्पताल में हूं. मुङो अपराधियों ने गोली मार दी है. सूचना मिलते ही मैं अस्पताल पहुंचा. इसके बाद प्राचार्य को रांची रिम्स ले जाने की व्यवस्था की. रांची में इलाज के बाद स्थिति ठीक है. इधर, श्री प्रसाद को गोली लगने के बाद स्कूल के विद्यार्थी परेशान थे. पर उन्हें जैसे ही पता चला कि वे खतरे से बाहर हैं तो विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली और सुचारू ढंग से स्कूल में पढ़ाई की.

Next Article

Exit mobile version