पीडीएस दुकानों का निरीक्षण
चैनपुर : चावल दिवस के अवसर पर एसडीओ जयप्रकाश झा ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर दर्जनों जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच की. जांच के दाैरान एसडीओ ने बेंदोरा पंचायत के छतरपुर गांव में संचालित सभी दुकानों की जांच की. जांच के दाैरान ग्रामीणों ने कम खाद्यान्न, कम केरोसिन व राशि अधिक लेने […]
चैनपुर : चावल दिवस के अवसर पर एसडीओ जयप्रकाश झा ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर दर्जनों जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच की. जांच के दाैरान एसडीओ ने बेंदोरा पंचायत के छतरपुर गांव में संचालित सभी दुकानों की जांच की.
जांच के दाैरान ग्रामीणों ने कम खाद्यान्न, कम केरोसिन व राशि अधिक लेने की शिकायत की. एसडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. एसडीओ ने निरीक्षण के बाद कहा कि कम खाद्यान्न आैर राशि अधिक लेने आैर केरोसिन भी कम मिलने की शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.