लट्ठाटोली में पत्थर से कूच कर वृद्धा की हत्या

गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के लट्ठाटोली गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने बुद्धिया देवी (45 वर्ष) की हत्या कर दी. उसके सिर को पत्थर से कूचा गया है. वह लट्ठाटोली गांव में मेहमानी करने अपने गांव कुम्हरिया हड़ुवाटोली लौट रही थी. इसी दाैरान अपराधियों ने सोमरा बड़ाइक के खेत के समीप उसे मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 5:10 AM
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के लट्ठाटोली गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने बुद्धिया देवी (45 वर्ष) की हत्या कर दी. उसके सिर को पत्थर से कूचा गया है. वह लट्ठाटोली गांव में मेहमानी करने अपने गांव कुम्हरिया हड़ुवाटोली लौट रही थी. इसी दाैरान अपराधियों ने सोमरा बड़ाइक के खेत के समीप उसे मार दिया. जिस समय बुद्धिया की हत्या हुई, वह नशे में थी.
पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. बुद्धिया के बेटे राजेश कच्छप के बयान पर थाना में अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. राजेश ने बताया कि उसकी मां 24 अक्तूबर को लट्ठाटोली गांव नेम्हस कुजूर के घर मेहमानी गयी थी.
इसके बाद 25 अक्तूबर को वह लट्ठाटोली से कुम्हरिया हड़ुवाटोली गांव के लिए निकली. ग्रामीणों के अनुसार, महिला नशे में थी. इसके बाद बुधवार को उसका शव खेत में मिला. घटना की सूचना पर एसआइ योगेश्वर तिवारी सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर बुद्धिया के बेटे राजेश से पूछताछ की. श्री तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टवा आपसी विवाद में हत्या होने की संभावना लग रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version