विकास में सभी की सहभागिता जरूरी

विशेष ग्रामसभा में ग्रामीणों को आठ समिति का गठन करना होगा भरनो : भरनो प्रखंड के परसा गांव में गुरुवार को विशेष ग्रामसभा हुई. माैके पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि गांव का विकास गांव के लोग ही कर सकते हैं. विशेष ग्रामसभा में ग्रामीण आठ समिति का गठन करना होगा. पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 8:53 AM
विशेष ग्रामसभा में ग्रामीणों को आठ समिति का गठन करना होगा
भरनो : भरनो प्रखंड के परसा गांव में गुरुवार को विशेष ग्रामसभा हुई. माैके पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि गांव का विकास गांव के लोग ही कर सकते हैं. विशेष ग्रामसभा में ग्रामीण आठ समिति का गठन करना होगा. पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, वार्ड, स्वयं सेवक, समिति के लोग व ग्रामीण मिल कर गांव के विकास की योजना बनायेंगे. तीन वर्षों के लिए योजनाओं को सूचीबद्ध करना होगा.
गांव के लोग ही योजना का चयन करेंगे. पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, शौचालय को प्राथमिकता देनी होगी. पहले पदाधिकारी आैर ठेकेदार मिल कर योजना बनाते थे. खुद गांव के लोगों को योजना बनाना होगा. निजी स्वार्थ ही गांव के विकास में बाधक है. सभी लोगों को मिल कर अपने गांव के विकास में सहभागिता निभानी होगी. ग्रामसभा में आठ ग्राम विकास समिति का चुनाव किया गया. इसमें 40 सदस्य चुने गये.
मौके पर बीडीओ श्वेता वेद, भाजपा अध्यक्ष संतोष पंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अशोक केशरी, मुन्ना शाही, सरोज केशरी, मनोज वर्मा, शिवनारायण गुप्ता, राजीव कुमार, बीपीओ आराधना, मुखिया मणि देवी, उपमुखिया अशरफी निशा, राजकुमार गुप्ता, अफरोज खान, जाबू फरास, गुलजार कोटवार, शेख राइफल, मीर तबरेज, जमाल फरास, महबूब खान, मनोज सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version