परमजीत कौर ने डीसी का पदभार ग्रहण किया
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में 33वें डीसी के रूप में परमजीत कौर ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने सुधांशू भूषण बरवार से पदभार ग्रहण किया. परमजीत कौर निदेशक, भू-अजर्न थीं. जिले के निवर्तमान उपायुक्त सुधांशू भूषण बरवार का स्थानांतर डीसी गढ़वा के पद पर हो गया है. समाहरणालय में इस मौके पर विदाई समारोह […]
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में 33वें डीसी के रूप में परमजीत कौर ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने सुधांशू भूषण बरवार से पदभार ग्रहण किया. परमजीत कौर निदेशक, भू-अजर्न थीं.
जिले के निवर्तमान उपायुक्त सुधांशू भूषण बरवार का स्थानांतर डीसी गढ़वा के पद पर हो गया है. समाहरणालय में इस मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.