तीन को आयेंगे सीएम, डीसी व एसपी ने लिया जायजा

घाघरा : घाघरा प्रखंड के बदरी गांव में तीन नवंबर को होने वाले कार्तिक जतरा में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे. उनके आगमन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को गुमला उपायुक्त श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएसपी कपिन्द्र उरांव, बीडीओ विजय कुमार सोनी सहित आयोजन समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:28 AM

घाघरा : घाघरा प्रखंड के बदरी गांव में तीन नवंबर को होने वाले कार्तिक जतरा में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे. उनके आगमन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को गुमला उपायुक्त श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएसपी कपिन्द्र उरांव, बीडीओ विजय कुमार सोनी सहित आयोजन समिति के तिंबु उरांव, लाल सुरेंद्र नाथ शाहदेव, रवि पहान आदि ने स्थल का मुआयना किया. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी व थाना प्रभारी राजेंद्र रजक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इसके बाद हेलीपैड का भी स्थल चयन किया गया. उपायुक्त ने कहा के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व मैनेजमेंट के दृष्टिकोण से स्थल निरीक्षण किया गया है, जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय को सौंपी जायेगी. मौके पर भूपेंद्र राम, हेमंत जायसवाल, लेदवा उरांव व रवि पाहन सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version