दो हादसों में चार घायल

रायडीह : दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति ठीक है. पहली घटना में टुडूरमा गांव के समीप हुई, जहां बाइक सवार मझगांव के अरविंद तिग्गा, अलरित लकड़ा व टुडूरमा के पैरू अहीर घायल हो गये. ये लोग बाइक से घर जा रहे थे. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:28 AM
रायडीह : दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति ठीक है. पहली घटना में टुडूरमा गांव के समीप हुई, जहां बाइक सवार मझगांव के अरविंद तिग्गा, अलरित लकड़ा व टुडूरमा के पैरू अहीर घायल हो गये. ये लोग बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर गिर गये. दूसरी घटना में टोंगो के समीप बाइक सवार लोहरददगा निवासी रंजीत उरांव गिर गया, उसे गंभीर चोट आयी है.

Next Article

Exit mobile version