नौकरानी पर एक लाख चुराने का आरोप, प्राथमिकी
गुमला : शहर के डीएसपी रोड, मुरली बगीचा निवासी धनपति सिंह ने गुमला थाना में 30 अक्तूबर को पार्वती देवी व गणेश साहू के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में धनपति ने कहा है कि मेरे ड्राइवर जगरनाथ खेरवार की पत्नी पार्वती घर में झाडू व पोछा लगाने के दौरान 11 अक्तूबर […]
गुमला : शहर के डीएसपी रोड, मुरली बगीचा निवासी धनपति सिंह ने गुमला थाना में 30 अक्तूबर को पार्वती देवी व गणेश साहू के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में धनपति ने कहा है कि मेरे ड्राइवर जगरनाथ खेरवार की पत्नी पार्वती घर में झाडू व पोछा लगाने के दौरान 11 अक्तूबर की सुबह तकिया के नीचे 500 की गड्डी चोरी कर ली, जिसमें एक लाख रुपये था.
जब इस मामले में पार्वती से मैंने पूछा, तो उसने चोरी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि मैंने पैसे चैनपुर निवासी गणेश साहू को दिये हैं. जब चैनपुर जाकर गणेश से पूछा गया, तो उसने भी पैसे लेने की बात स्वीकार करते हुए पैसे लौटाने की बात कही व केस नहीं करने को कहा. मगर पैसा अभी तक नहीं दिया गया है.