जीवन में रोशनी लाती है दिवाली: फादर जेरोम

गुमला : दीपावली सह सोहराई पर्व के अवसर पर मवेशियों, चरवाहों और मवेशी मालिकों के लिए गुमला के संत पात्रिक महागिरिजाघर में पवित्र मिस्सा सह विशेष प्रार्थना हुई. पहली मिस्सा पूजा प्रात: पांच बजे संत पात्रिक महागिरिजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का और दूसरी मिस्सा पूजा फादर रंजीत के नेतृत्व में हुई. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:56 AM
गुमला : दीपावली सह सोहराई पर्व के अवसर पर मवेशियों, चरवाहों और मवेशी मालिकों के लिए गुमला के संत पात्रिक महागिरिजाघर में पवित्र मिस्सा सह विशेष प्रार्थना हुई. पहली मिस्सा पूजा प्रात: पांच बजे संत पात्रिक महागिरिजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का और दूसरी मिस्सा पूजा फादर रंजीत के नेतृत्व में हुई.
इस अवसर पर तेल, दीया और मवेशियों को खिलाने वाले चारा को आशीष प्रदान किया गया. पहली मिस्सा में फादर जेरोम एक्का ने अपने संदेश में कहा कि प्रकाश का पर्व दीपावाली सभी के जीवन में रौशनी लेकर आता है और साथ में लाता है खुशियां, उमंग, सुख व समृद्धि. इस पर्व में सभी लोग खुशियां मनाते हैं. उपहार स्वरूप मिठाइयां भेंट करते हैं और खुशियां बिखेरते हैं. साथ ही अपने पालतू मवेशियों की पूजा भी करते हैं, जिससे घर व समाज में सुख-समृद्धि की संपन्नता की वृद्धि होती है.
दूसरी मिस्सा पूजा में फादर रंजीत ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली सह सोहराई पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है. इस दिन बुराई का त्याग कर अच्छाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें. जीवन में सब कुछ अच्छा होगा. इसी दिन घर के मवेशी गौ की भी पूजा की जाती है और भोग लगाया जाता है. फादर रंजीत ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म भी एक गौशाला में हुआ था, जिन्होंने सभी को प्रेम और शांति का संदेश दिया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version