जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या
पेड़ के नीचे आराम कर रहा था लोगों ने पीट कर मार डाला सिसई (गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के धुमाटोली खोता बरटांड़ के समीप लोगों ने बरगांव नदीटोली निवासी 70 वर्षीय पलटन उरांव की सोमवार की रात हत्या कर दी. उसे लात-घूंसों से पीट कर मार डाला. हत्या के पीछे जमीन विवाद का कारण […]
पेड़ के नीचे आराम कर रहा था
लोगों ने पीट कर मार डाला
सिसई (गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के धुमाटोली खोता बरटांड़ के समीप लोगों ने बरगांव नदीटोली निवासी 70 वर्षीय पलटन उरांव की सोमवार की रात हत्या कर दी. उसे लात-घूंसों से पीट कर मार डाला. हत्या के पीछे जमीन विवाद का कारण बताया जा रहा है. इसमें बरगांव तिलाटोली गांव के दो लोगों के नाम आ रहे हैं. इन दोनों से पलटन का लंबे समय से जमीन विवाद था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पलटन रविवार की शाम को दीपावली का पर्व मनाने भतीजा दिलु उरांव के घर पतिटोली गांव गया था. सोमवार को दिन के 11 बजे वह पतिटोली से अपने गांव बरगांव नदीटोली जा रहा था.
रास्ते में थक जाने के बाद वह पेड़ के नीचे आराम करने लगा, तभी कुछ लोग पहुंचे और उसकी जम कर पिटाई कर दी. गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों ने पलटन के शव को देख कर इसकी सूचना गांव वालों को दी. मृतक के पुत्र महावीर उरांव ने अपने पिता की हत्या को लेकर सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है और जमीन बंटवारा को लेकर बरगांव तिलाटोली गांव के जयपाल उरांव व पंचु उरांव के साथ विवाद था.