20 आवेदकों को मिली दुकान

गुमला : जिला परिषद गुमला से शहर के थाना रोड में बने मार्केट कांप्लेक्स में दुकानों के आवंटन के लिए बुधवार को लॉटरी ड्रॉ हुआ. नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी धर्मवीर लकड़ा, जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, जिला परिषद कार्यपालक अभियंता रवि सहाय व नपं कार्यपालक पदाधिकारी विशेश्वर राम की उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:45 AM
गुमला : जिला परिषद गुमला से शहर के थाना रोड में बने मार्केट कांप्लेक्स में दुकानों के आवंटन के लिए बुधवार को लॉटरी ड्रॉ हुआ. नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी धर्मवीर लकड़ा, जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, जिला परिषद कार्यपालक अभियंता रवि सहाय व नपं कार्यपालक पदाधिकारी विशेश्वर राम की उपस्थिति में लॉटरी ड्रॉ कर 20 लोगों को दुकान का आवंटन किया गया.
मोहम्मद शहनवाज, अनिल एडवर्ड पन्ना, मोहम्मद नौशाद, अनूप नूतन गिद्धी, मोहम्मद अरशद, प्रकाश कुजूर, सुफिया नाजिश, अभिजीत कमल मिंज, मोहम्मद नाजिर, अरशद फैयाज, बसंत कुजूर, मोहम्मद शाहिद अख्तर, तौहिद काजमी, मोहम्मद शाह फैसल, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद सोनू आलम, मोहम्मद शमशेर आलम, सबीना परवीन, शिवम जायसवाल, मोहम्मद मुसीहउद्दीन साकिब को दुकान प्राप्त हुआ. इस मौके पर अकिल रहमान सहित कई आवेदनकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version