गुमला : छठ पूजा को लेकर चहुंओर भक्ति, श्रद्धा व उत्साह का माहौल है. घर से लेकर बाहर तक की साफ-सफाई जोरों पर है, लेकिन नगर परिषद गुमला के उदासीन रवैये के कारण गुमला शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक में जहां-तहां कूड़ा-कचरा पसरा है. छठ पूजा को लेकर नगर परिषद ने भले ही छठ घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू करा दिया है, लेकिन शहर के मुख्य मार्गों और गलियों की स्थिति खराब है.
हालांकि कचरों के उठाव के लिए नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मियों को लगाया गया है, लेकिन कर्मी कम पड़ रहे हैं. जिस कारण शहर की साफ-सफाई का काम धीमा चल रहा है. नगर परिषद ने शहर व मुहल्लों के विभिन्न वैसे स्थान, जहां कूड़ा-कचरा फेंका जाता है, वहां डस्टबीन रखा है. कई डस्टबीन कचरों से भर भी गया है.
यहां तक कचरा डस्टबीन से बाहर भी गिर रहा है, लेकिन अभी तक उक्त डस्टबीन को खाली नहीं किया गया है और न ही डस्टबीन से बाहर गिरे कचरे को हटाया गया है. इससे शहर की खुबसूरती भी दाग लग रहा है. पिछले दिनों भाजपा नेताओं व वार्ड पार्षदों ने गुमला शहर के छठ घाटों व शहरी क्षेत्र का दौरा किया था. इस दौरान छठ घाटों और शहर में जहां-तहां पड़े कूड़े-कचरे को देख कर नारजगी जतायी थी. नगर परिषद से काम में तेजी लाते हुए साफ-सफाई की मांग की थी, लेकिन स्थिति जस की तस है.