समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी : नायक

पालकोट. तपकारा के हरिजन मुहल्ला में गुरुवार को वार्ड सदस्य श्याम नायक की अध्यक्षता में नायक समाज की बैठक हुई. बैठक में समाज का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष रघु नायक, सचिव रामकिशुन नायक व कोषाध्यक्ष सुरेश नायक को बनाया गया. महिला सलाहकार दल में उर्मिला देवी, राखी देवी, उषा देवी, अनिता देवी, बालमती देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 7:44 AM
पालकोट. तपकारा के हरिजन मुहल्ला में गुरुवार को वार्ड सदस्य श्याम नायक की अध्यक्षता में नायक समाज की बैठक हुई. बैठक में समाज का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष रघु नायक, सचिव रामकिशुन नायक व कोषाध्यक्ष सुरेश नायक को बनाया गया. महिला सलाहकार दल में उर्मिला देवी, राखी देवी, उषा देवी, अनिता देवी, बालमती देवी और युवा सलाकार दल में प्रवीण नायक, राजकिशोर नायक, अमित नायक, सुरेंद्र नायक, धनंजय नायग, मगन नायक, सनपैत नायक, राजेंद्र नायक, मनबहाल नायक को शामिल किया गया.
इस अवसर पर सभी चयनित पदाधिकारियों व सदस्यों को श्याम नायक ने समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलायी. नवचयनित अध्यक्ष रघु नायक ने समाज के सभी लोगों से संगठित होने की अपील की. कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी है. वार्ड सदस्य श्याम नायक ने समाज के विकास के लिए शिक्षा व जागरूकता पर बल दिया.

Next Article

Exit mobile version