बड़कादोहर का स्कूल दो महीने से बंद
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित घाघरा पंचायत स्थित बड़कादोहर गांव का राजकीय मध्य विद्यालय गत दो माह से बंद है. विद्यालय में लगभग 200 बच्चे अध्ययनरत हैं. वहीं शिक्षकों की संख्या तीन है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन लकड़ा लंबे समय से बिना किसी सूचना के गायब हैं. वहीं एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति में […]
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित घाघरा पंचायत स्थित बड़कादोहर गांव का राजकीय मध्य विद्यालय गत दो माह से बंद है. विद्यालय में लगभग 200 बच्चे अध्ययनरत हैं.
वहीं शिक्षकों की संख्या तीन है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन लकड़ा लंबे समय से बिना किसी सूचना के गायब हैं. वहीं एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति में किसी दूसरे विद्यालय में हैं, तो एक और पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों को दो माह से सरकार द्वारा एमडीएम के रूप में दिया जाना वाला पोषाहार भी नसीब नहीं है.
इस कारण बड़कादोहर सहित आसपास के गांव व टोला के करीब 200 बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. इस समस्या के समाधान को लेकर शुक्रवार को गांव के लोगों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार भारती ने की. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी से मिल कर समस्या समाधान करने का निर्णय लिया. मौके पर ग्रामप्रधान सुकटा खेरवार, पूलेश्वर साहू, दीपलाल नगेशिया, अर्जुन उरांव, ब्रजेश भारती, गणेश खेरवार, गंगेश्वर दयाल भारती, सिकंदर भारती, वार्ड सदस्य सुमित्रा सहित गांव के कईलोगउपस्थित थे.