हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल गये
भरनो : थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सामू उरांव की हत्या के आरोप में भरनो पुलिस ने गांव के ही दशरथ उरांव व बंदे उरांव को गिरफ्तार कर जेल दिया है. सामू पर ओझागुणी का आरोप लगा कर गत 13 अगस्त को उसकी हत्या कर दी गयी थी. इसके लगभग 20 दिन […]
भरनो : थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सामू उरांव की हत्या के आरोप में भरनो पुलिस ने गांव के ही दशरथ उरांव व बंदे उरांव को गिरफ्तार कर जेल दिया है. सामू पर ओझागुणी का आरोप लगा कर गत 13 अगस्त को उसकी हत्या कर दी गयी थी.
इसके लगभग 20 दिन बाद सामू उरांव के पुत्र रोपना उरांव ने भरनो थाना में अपने पिता की हत्या की जानकारी देते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. जांच के क्रम में हत्या के पीछे तीन लोगों के नाम सामने आये, जिसमें दो लोगों को शुक्रवार को भरनो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है. थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने बताया कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.