कद्दू-भात का भोग लगाया
कामडारा. नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो गया है. छठवर्तियों ने शुक्रवार को स्नान कर सूर्य देव की पूजा-अर्चना कर प्रसाद स्वरूप कद्दू भात का भोग लगाया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. छठ पूजा को लेकर कामडारा पोकला में बाजार सज गया है. बाजार में […]
कामडारा. नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो गया है. छठवर्तियों ने शुक्रवार को स्नान कर सूर्य देव की पूजा-अर्चना कर प्रसाद स्वरूप कद्दू भात का भोग लगाया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. छठ पूजा को लेकर कामडारा पोकला में बाजार सज गया है. बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्रियों की खरीदारी शुरू हो गयी है.