छठ महापर्व शुरू, खरना आज

आस्था. छठ मइया के गीतों से गूंज रहा है क्षेत्र, महापर्व की तैयारी पूरी गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का महाकुंभ शुरू हो गया है. पूरा गुमला छठ मइया के गीतों से गूंज रहा है. चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 7:39 AM
आस्था. छठ मइया के गीतों से गूंज रहा है क्षेत्र, महापर्व की तैयारी पूरी
गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का महाकुंभ शुरू हो गया है. पूरा गुमला छठ मइया के गीतों से गूंज रहा है. चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है. शुक्रवार को छठ महापर्व के पहले दिन व्रतियों ने नहा धोकर सूर्य की उपासना की. इसके बाद कद्दू भात का भोग लगाया. जिन घरों में छठ की जा रही है, उन सभी घरों में आज कद्दू भात बना. नहाय खाय के साथ ही छठव्रतियों ने खरना की तैयारी भी शुरू कर दी है.
शनिवर को खरना है. खरना को लेकर घर के सभी सदस्य तैयारी में जुट गये हैं. वहीं खरना का प्रसाद खाने के लिए लोगों को आमंत्रित करने के लिए लोग अपने शुभ चिंतकों को फोन करने लगे हैं. इधर, अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष सिसई रोड स्थित छठ तालाब का पानी स्वच्छ है. दूसरे तालाबों की तुलना में पानी साफ दिख रहा है.
छठ पूजा समिति ने शुरू की सफाई : सिसई. शुक्रवार को छठ पूजा समिति के लोगों ने दक्षिणी कोयल नदी नागफेनी घाट की साफ-सफाई की. समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य पथ से कोयल नदी तट तक पहुंच पथ जेसीबी से बनवाया गया. साथ ही नदी की सफाई तथा लाइट की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है.
वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसी तरह बसिया रोड पारस नदी छठ पूजा घाट, कुदरा तलाब, कॉलेज रोड सहित अन्य घाटों की सफाई की जा रही है. श्रमदान कर सफाई करने वालों में महावीर साहू, बालिकशन महली, बसंत, श्रवण, सत्यनारायण, हरि, लक्ष्मी, मुकेश, शिवनिवास, तारकेश्वर, राहुल, अमरिका, बुधेश्वर, विनोद, उमेश, रवि, विजय, ओमप्रकाश, लालजीत, अनिल पंडा, मुन्ना सिंह मौजूद थे.
डीसी ने दिये छठ घाटों की सफाई के निर्देश
गुमला डीसी श्रवण साय ने नगर परिषद को गुमला शहरी क्षेत्र के सभी छठ तालाबों की सफाई करने का निर्देश दिया है. डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि छठ तालाबों की सफाई के अलावा मुहल्ले व सड़कों की भी सफाई ठीक ढंग से हो. छठ शुद्धता का पर्व है. कहीं गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version