24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा की सफलता के लिए अभियान जरूरी

उपायुक्त ने कहा गुमला : कतई सुंदर लागे हमर रोड बनल गांव, कतई सुंदर लागे हमर पोखरा बनल गांव.. जैसे नागपूरी गीतों के बीच मंगलवार को नगर भवन गुमला में मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण पर एक दिनी कार्यशाला संपन्न हुआ. कार्यशाला में बीडीओ, बीपीओ, अंकेक्षण दल के सदस्य, पंसे, रोसे व मुखिया शामिल हुए. कार्यशाला […]

उपायुक्त ने कहा

गुमला : कतई सुंदर लागे हमर रोड बनल गांव, कतई सुंदर लागे हमर पोखरा बनल गांव.. जैसे नागपूरी गीतों के बीच मंगलवार को नगर भवन गुमला में मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण पर एक दिनी कार्यशाला संपन्न हुआ. कार्यशाला में बीडीओ, बीपीओ, अंकेक्षण दल के सदस्य, पंसे, रोसे व मुखिया शामिल हुए.

कार्यशाला का विधिवत रूप से उदघाटन करते हुए गुमला डीसी वीणा श्रीवास्तव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण मनरेगा की सफलता के लिए अभियान का निरंतर चलते रहना जरूरी है. मनरेगा में पारदर्शिता लाने के लिए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाना है. इसके तहत गांव के लोगों द्वारा चयनित योजना के क्रियान्वयन, गांव में ही गांव के लोगों की निगरानी में किया जाता है.

कार्यशाला में सभी लोगों को मनरेगा में काम करने वालों के लिए फॉर्मेट भरने, स्थल जांच, निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन सहित विभिन्न मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी. डीआरडीए के सहायक परियोजना निदेशक रजनी कांत व घाघरा बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने प्रशिक्षण दिया. उन लोगों ने बताया कि गुमला प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में मनरेगा के तहत काम चल रहा है. जिसे पारदर्शितापूर्ण कराना है.

इस कार्य को कराने में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है. हमें अपनी देखरेख में काम संपन्न कराना है. इसके लिए पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व मुखिया गांव-गांव जाकर जॉब कार्डधारियों से बैठक करेंगे. बैठक में काम मांगने की जानकारी देंगे और जो काम मांगे उसका आवेदन भर कर जमा करेंगे. इस अवसर पर एसडीओ नैप निदशेक सह मनरेगा के नोडल पदाधिकारी डीसी दास, आंजनेयुलु दोड्डे, बीडीओ अलका कुमारी, बीपीओ कांति कुमारी, गीता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें