14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 का नोट दिया, तो बस से उतार दिया

गुमला. बसिया से रांची जाने के लिए ईश्वर कुमार बस पर चढ़ा. कुछ दूर जाने के बाद जब ईश्वर ने कंडक्टर को 500 रुपये का नोट दिया, तो कंडक्टर ने 100 रुपये का नोट मांगा. यात्री ने कहा कि मेरे पास बस यही पैसा है. इसपर कंडक्टर ने आधा रास्ता में यात्री को उतार दिया […]

गुमला. बसिया से रांची जाने के लिए ईश्वर कुमार बस पर चढ़ा. कुछ दूर जाने के बाद जब ईश्वर ने कंडक्टर को 500 रुपये का नोट दिया, तो कंडक्टर ने 100 रुपये का नोट मांगा. यात्री ने कहा कि मेरे पास बस यही पैसा है. इसपर कंडक्टर ने आधा रास्ता में यात्री को उतार दिया और बोला माफ करना भाई, 500 का नोट नहीं ले सकते हैं. अंत में ईश्वर किसी प्रकार 100 रुपये का नोट जुगाड़ कर दूसरे बस में बैठ कर रांची गया. इधर, गुमला के बस पड़ाव में रेहलदाग बिशुनपुर निवासी जुगल किशोर साहू ने कहा कि मैं सुबह गुमला आया था.
मेरे पास एक हजार का नोट था. मैं बस पड़ाव के होटलों में खाना खाने गया व बस एजेंट को पैसा देकर टिकट कटाना चाहा, तो उन्होंने नोट नहीं लिया. न ही मुझे खाना मिला. मैं भूखे बैठा हूं. एक एजेंट से मुलाकात हुई है, वह नि:शुल्क मुझे बिशुनपुर छोड़वा रहे हैं. बस एजेंट रवि सिंह ने कहा कि अखबार व टीवी न्यूज से एक हजार व 500 के नोट बंद होने की जानकारी मिली है. तब से दर्जनों यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा है. चूंकि उनके पास चेंज पैसे नहीं थे. एक हजार व 500 नोट वाले कुछ यात्रियों को जरूरी होने की वजह से बिना भाड़ेे का भेज दिया गया है.
बैंक से बात करके पैसा लेंगे : गोपाल
गुमला. जनता मेडिकल हॉल गुमला के संचालक गोपाल कुमार ने बताया कि अचानक मार्केट से 500 व 1000 का नोट बंद होने से सभी तबके लोग प्रभावित हैं. बुधवार को बैंक बंद है. कल बैंक के मैनेजर से मिल कर वहां के निर्देश का पालन कर पुन: नोट लेना शुरू किया जायेगा. अगर पैसा लेने के बाद बैंक ने अड़चन पैदा किया, तो हम बरबाद हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें