नाराज छात्र-छात्राओं ने दिया धरना
एक घंटे तक धरना पर बैठे रहे छात्र-छात्राएं अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ बैठक की घाघरा : घाघरा प्रखंड के आदर सलगी गांव विद्यालय में एक माह से शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप है. वहीं छात्र-छात्राओं को 15 दिन से मध्याह्न भोजन भी नहीं मिल रहा है. इससे नाराज विद्यालय के छात्र-छात्राएं गुरुवार को […]
एक घंटे तक धरना पर बैठे रहे छात्र-छात्राएं
अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ बैठक की
घाघरा : घाघरा प्रखंड के आदर सलगी गांव विद्यालय में एक माह से शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप है. वहीं छात्र-छात्राओं को 15 दिन से मध्याह्न भोजन भी नहीं मिल रहा है. इससे नाराज विद्यालय के छात्र-छात्राएं गुरुवार को विद्यालय परिसर में ही धरना पर बैठ गये.
करीब एक घंटे तक धरना पर बैठने के बाद छात्र-छात्राओं के अभिभावक विद्यालय पहुंचे. समस्या का समाधान कराने का आश्वासन मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने धरना समाप्त किया. इसके बाद अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में विद्यालय में पठन-पाठन सहित अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्यालय के एचएम (पारा शिक्षक) मुनेश्वर राम को हटा कर सरकारी शिक्षिका जयमंती देवी को एचएम बनाने पर चर्चा की गयी. साथ ही ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालय की शिक्षिका जयमंती देवी को एचएम बनाने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में सरकारी शिक्षक होते हुए पारा शिक्षक को एचएम बनाना उचित नहीं है. एचएम की मनमानी के कारण विद्यालय में पठन-पाठन सहित सभी प्रकार का कार्य ठप हो गया है. वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति व माता समिति के लोगों ने बताया कि बगैर हमारी सहमति के मुनेश्वर साहू खाता से पैसा निकाल लेते हैं.
संयोजिका सुशीला देवी व कुंती देवी ने बताया कि कई महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. विद्यालय में शौचालय व किचन शेड निर्माण की राशि निकाल कर निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है. बैठक में जसिंदर गोप, शीला देवी, विमला देवी, संपत देवी, सुशीला देवी, बिरसनी देवी, शिव प्रसाद गोप, सुकरा भगत, फुलेश्वर भगत, संतेश्वर साहू व फुलमइन देवी सहित कई लोग मौजूद थे.