पैदल चल बाजार का हाल जाना

गुमला : 500 व 1000 रुपये के नोट बंद होने से गुमला जिले का बाजार प्रभावित हुआ. पूरी तरह अर्थव्यवस्था चरमरा गयी थी. गुरुवार को जब 100 रुपये का नोट मार्केट में आया, तो बाजार में कुछ सुधार हुआ है. बाजार के इसी हाल की जानकारी डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा व डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 7:53 AM
गुमला : 500 व 1000 रुपये के नोट बंद होने से गुमला जिले का बाजार प्रभावित हुआ. पूरी तरह अर्थव्यवस्था चरमरा गयी थी. गुरुवार को जब 100 रुपये का नोट मार्केट में आया, तो बाजार में कुछ सुधार हुआ है. बाजार के इसी हाल की जानकारी डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा व डीएसपी कपिंद्र उरांव ने ली. तीनों अधिकारी बैंक ऑफ इंडिया गुमला शाखा का निरीक्षण करने के बाद मेन रोड में पहुंचे. वे लोग पैदल ही मेन रोड में चल पड़े और बाजार की स्थिति की जानकारी ली. कई लोगों से बात भी की. डीसी व एसपी ने सभी लोगों को अाश्वस्त किया कि दो दिन में सब कुछ सामान्य हो जायेगा.