बैंकों में लगी भीड़, अफरा तफरी

अधिकारियों ने ग्राहकों की सुविधा का जायजा लिया. गुमला : 500 व 1000 के नोट को अपने-अपने एकाउंट में जमा करने अथवा बदली में 100-100 रुपये के नोट प्राप्त करने के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को भी बैंकों में लोगों का तांता लगा रहा. बैंक खुलने से पहले से ही लोगों की लंबी कतार लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:23 AM
अधिकारियों ने ग्राहकों की सुविधा का जायजा लिया.
गुमला : 500 व 1000 के नोट को अपने-अपने एकाउंट में जमा करने अथवा बदली में 100-100 रुपये के नोट प्राप्त करने के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को भी बैंकों में लोगों का तांता लगा रहा. बैंक खुलने से पहले से ही लोगों की लंबी कतार लग गयी थी. जैसे ही बैंक खुला, लोग बैंकों में घुस गये. अफरा तफरी का माहौल था. इस दौरान सुबह से शाम तक गुमला शहर में आवागमन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.
कुछ एक बैंकों को छोड़ कर प्राय: सभी बैंकों में भीड़ रही. वहीं बैंक पहुंचने वाले लोगों की सुविधा की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिले के अधिकारी भी सक्रिय दिखे. उपायुक्त श्रवण साय, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कई बैंकों का निरीक्षण किया और संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. साथ ही 100-100 रुपये के नोट कितना उपलब्ध हैं, एटीएम शुरू हुआ या नहीं आदि की जानकारी भी ली.
बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों को हर संभव सुविधा देने का निर्देश दिया.
वहीं 500 व 1000 के नोट को एकाउंट में जमा करने अथवा बदली में 100-100 रुपये के नोट लेने के लिए बैंक बंद होने तक लोगों की भीड़ लगी रही. कईयों ने बैंकों में काउंटर बढ़ाने की मांग की. कहा, बैंक में पहले से जो काउंटर है, उसी पर लेन-देन का काम हो रहा है. यदि कुछ काउंटर और बढ़ा दिया जाये, तो सुविधा होगी. बैंक में सुबह से शाम हो जाता है. कई जरूरी कामों को छोड़ कर दिन भर बैंक में लाइन लगा कर खड़ा रहना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version