विशनपुर : शुक्रवार सुबह 6.50 बजे प्रखंड के सोंथा परवान टोली वार्ड नंबर 10 में अचानक लगी आग में ग्यासोद्दीन का एक घर जल कर राख हो गया़ घटना में दो क्विंटल पाट, एक पंपसेट मशीन, गाड़ी का दोपहिया, बिछावन सहित चौकी तथा घर में रखे अनाज, कपड़ा व अन्य चीजें जल गये.
अज्ञात रूप से लगी आग इतना बेकाबू हो गया कि ग्रामीण शहबाज आलम, दिलनवाज, तंजील, प्रवेज अन्य लोगों की सूझ-बूझ से आग पर काबू पा लिया गया़ इसी बीच सूचना पर कोचाधामन थाना से दमकल पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किया़ सूचना पर सीओ के आदेश पर राजस्व कर्मचारी विजेंद्र पासवान घटनास्थल पर पहुंच कर गृह स्वामी ग्यासोद्दीन व अन्य लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए आग से क्षति का जायजा लिया़ मौके पर उपमुखिया नूर बाबू, पंसस मिंटू, शहबाज आदि मौजूद थे़