राजीव गांधी पंचायत राज संगठन होगा मजबूत : हेमंत

सीएनटी-एसपीटी एक्ट के बिल का करेंगे विरोध : अध्यक्ष गुमला : दिल्ली से गुमला आये कांग्रेस के पलामू प्रमंडल, उत्तरी व दक्षिणी छोटानागपुर के समन्वयक हेमंत ध्रुव ने कहा कि झारखंड राज्य में नये सिरे से राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत किया जायेगा. सभी जिलों में कमेटी का गठन होगा. अब मजबूती से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 9:38 AM
सीएनटी-एसपीटी एक्ट के बिल का करेंगे विरोध : अध्यक्ष
गुमला : दिल्ली से गुमला आये कांग्रेस के पलामू प्रमंडल, उत्तरी व दक्षिणी छोटानागपुर के समन्वयक हेमंत ध्रुव ने कहा कि झारखंड राज्य में नये सिरे से राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत किया जायेगा. सभी जिलों में कमेटी का गठन होगा. अब मजबूती से काम करना है.
जल्द संगठन का विस्तार होगा. श्री ध्रुव रविवार को गुमला पहुंचने पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पंचायतों व स्थानीय निकायों में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को संगठन एवं राजनीतिक संस्थाओं में बराबर अवसर मिले. इसके लिए संगठन काम करेगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का गठन किया है.
गांवों में किस प्रकार साक्षरता दर बढ़े, इसके लिए भी काम होगा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत टुनटुन ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर जो संशोधन किया गया है, उसके खिलाफ कांग्रेस चार माह से आंदोलन कर रही है. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का विस्तार करना है. मौके पर मानिकचंद साहू, अकील रहमान, शाहजहां अंसारी, रामेश्वरी उरांव, मुरली मनोहर प्रसाद, अमृता भगत, अरुण कुमार गुप्ता, रामनिवास प्रसाद, अरुण पांडेय, शिवनारायण साहू, उमेश प्रसाद सिंह, सुकरा उरांव, फगुवा उरांव, आदित्य माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version