पहाड़ की लीज को निरस्त करने की मांग
गुमला : अजजा मोरचा की जिलाध्यक्ष शंकुतला उरांव के नेतृत्व में करौंदा लिटाटोली की महिला मंडल की सदस्यों ने बुधवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में करौंदा लिटाटोली स्थित छिपी टोंगरी पहाड़ में क्रशर के लिए लीज का विरोध किया गया है. इससे पूर्व गांव में बैठक कर सर्वसम्मति से क्रशर के लिए लीज […]
गुमला : अजजा मोरचा की जिलाध्यक्ष शंकुतला उरांव के नेतृत्व में करौंदा लिटाटोली की महिला मंडल की सदस्यों ने बुधवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में करौंदा लिटाटोली स्थित छिपी टोंगरी पहाड़ में क्रशर के लिए लीज का विरोध किया गया है. इससे पूर्व गांव में बैठक कर सर्वसम्मति से क्रशर के लिए लीज नहीं देने का निर्णय लिया गया.
ज्ञापन में कहा है कि छिपी टोंगरी पहाड़ करौंदा लिटाटोली का धरोहर है. इस धरोहर को नष्ट करने पर जनजीवन पर बुरा असर पड़ेगा. पर्यावरण प्रदूषित होगा. खेतीबारी पर भी इसका बुरा असर पड़़ेगा. एसटी मोरचा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहाड़ गांव की संपत्ति है. गांव के ग्रामीणों की बिना सहमति के लीज देना सहीं नहीं है. जबकि लीजधारक ने पहाड़ की लीज लेने के लिए कुछ स्वार्थी लोगों को अपने साथ मिला कर झूठा आम सभा दिखाया है.
गांव में कोई आमसभा नहीं हुई है. ग्रामीणों को आम सभा की जानकारी भी नहीं थी. मौके पर सोनामनी उरांव, ललिता देवी, शांति देवी, सीता देवी, कुवैर देवी, जीवन कच्छप उरांव, प्रतिमा उरांव, घुनैर देवी, मंगरी देवी, अनिता उरांव, बसमुनी उरांव, किरण उरांव, सुरजी देवी, सुमित्र उरांव, पारो उरांव,गंगोया उरांव, अगनी उरांव, पुनी देवी, सुखमनिया देवी, जेता देवी, सोनी देवी, सुकरमुनी देवी, रीता देवी, रूदन देवी, सुकसे देवी, बिमला देवी, सुकरो देवी, बसंती देवी, तोरण देवी, बुधमनी देवी, मंगरी देवी, वीणा देवी, मंजू देवी, बिरसमुनी देवी, एतवारी देवी व सुकरमनी देवी सहित कुल 170 महिलाओं के हस्ताक्षर मौजूद थे.